गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

पतंजलि मोटापा कम करने की दवा

 पतंजलि मोटापा कम करने की दवा

पतंजलि मोटापा कम करने की दवा


आज के युग में शारीरिक श्रम की न्यूनता , काम आसान करने के नए नए उपकरणऔर लैपटॉप में बैठकर अधिकांश कार्य करने का दवाब आदि ने जीवनशैली में ऐसा परिवर्तन लाया है, जिसके परिणाम से मोटापा लोगों के समक्ष एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है, जो भविष्य में हर बीमारी की जड़ हो सकती है। बाबा रामदेव ने मोटापा को दूर करने के लिए कई टिप्स दिए हैं। 

  • लगातार एक माह तक रोज एक कप हल्का गर्म पानी पीने से वजन कम से कम 2 किलो  कम हो जाएगा।
  • रोजाना कपालभाति करने से भी 45 दिनों में करीब 10 किलो वजन कम हो सकता है।
  •  मोटापा बढ़ने का मुख्य कारण नमक और चीनी है, इसलिए चीनी और नमक का सेवन कम से कम करें।
  • खाने के बाद कुछ मिनट वज्रासन में बैठने से से मोटापा कम होगा।
  • सप्ताह में एक बार व्रत रखने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है। इससे मोटापे के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल कम होता है।
  • व्रत के समय फलों का सेवन करें। अगर ज्यादा कमजोरी लग रही है तो एक गिलास दूध लें।

कई लोगों की दिनचर्या काफी व्यस्त होती है जिसके कारण वे नियमित रूप से उपायों को नहीं कर पाते और ऐसे में वे जल्दी पतले होने के लिए आसान तरीका जानना चाहते है। इस लेख में हम बाबा रामदेव वेट लॉस मेडिसिन दिव्य मेदोहर वटी के बारे में जानेंगे। ये पतला होने की आयुर्वेदिक दवा है जो पतंजलि स्टोर से ले सकते है। 

पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के फायदे

  • ये दवा हार्मोन्स को संतुलन में रखने में मदद करती है।
  • पेट कम के अलावा ये आयुर्वेदिक दवा भूख भी नियंत्रित करती है।
  • ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
  • मेदोहर वटी एक हर्बल मेडिसिन है जिससे वजन कम करने के अलावा ताकत भी मिलती है।
  • गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद अक्सर वजन बढ़ जाता है और ऐसे में ये वजन कम करने की दवाई काफी सहायक हो सकती है।
  • इस दवा की खुराक वजन और उम्र के अनुसार दी जाती है। बच्चों के लिए एक से दो गोली, नौजवानों के लिए दो से तीन गोलियां और वृद्ध लोग एक से दो टेबलेट दिन में दो बार ले सकते है। 
  • आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह ले कर ही इस दवा का सेवन शुरू करें। 

दिव्य मेदोहर वटी के अलावा कुछ और पतंजलि दवाइयां भी है जो पेट अंदर करने में मददगार है। आइए जाने बाबा रामदेव मोटापा कम करने की दवा।


इस लेख में बताई गई पतला होने के लिए दिव्य मेदोहर वटी एक आयुर्वेदिक दवा है, जिससे नुकसान ना के बराबर है पर फिर भी आपको इस दवा के उपयोग से अगर कोई परेशानी हो या फिर आप किसी रोग से ग्रसित है और ये दवा लेना चाहते है तो पहले किसी आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह अवश्य ले।



    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें